Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Dec 2022 2:30 pm IST


बिजनौर : एक-दूसरे पर पेट्रोल फेंककर कर रहे थे स्टंट, सुलझा छात्र, वीडियो वायरल


बिजनौर जनपद के नजीबाबाद में स्कूल से बंक मारकर स्टंट करना कुछ विद्यार्थियों को महंगा पड़ गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक, एक-दूसरे पर पेट्रोल फेंककर स्टंट करने के दौरान एक छात्र झुलस गया। विद्यार्थियों का वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से वायरल हो रहा है। नांगलसोती के आरबीएस इंटर कॉलेज के कुछ छात्र कई दिनों से स्कूल से छुट्टी मार कर मटरगश्ती कर रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कॉलेज के छात्र एक जंगल में एक-दूसरे पर पेट्रोल फेंक रहे हैं। इस दौरान बोतल से पेट्रोल फेंकते समय एक छात्र के कपड़ों में आग लग जाती है। किसी तरह छात्र आग बुझाई लेकिन तब तक छात्र की कमर काफी हद तक झुलस चुकी थी। वहीं वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, इस हादसे के बाद स्टंट कर रहे सभी छात्रों में भगदड़ मच गयी। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।