Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 May 2023 4:31 pm IST


प्रदेश महामंत्री कोठारी ने ओबीसी मोर्चे की बैठक में की शिरकत


टिहरी: टिहरी के भाजपा कार्यालय में ओबीसी मोर्चे की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी व टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया. बैठक में आदित्य कोठारी ने कहा सभी मोर्चों के गठन के बाद कार्यसमिति में स्थानीय मोर्चे से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए रणनीति बनाई जाएगी. लोगों को साथ जोड़ने के साथ ही प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा.बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिये प्रदेश और जिला स्तर से लेकर के बूथ स्तर तक बीजेपी की इकाइयों का गठन हो चुका है. इसके साथ ही सभी मोर्चों की जिला और मंडल कार्य समितियों का गठन भी हो चुका है. उन्होंने बताया वर्तमान में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा आदि की बैठक जिला स्तर पर चल रही है. प्रदेश में 11647 बूथों से चार लाख से भी अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है. इसके साथ ही राज्य में 2798 शक्ति केंद्र बनाकर संगठन की मजबूती की ओर कदम बढ़ाया गया है.