देहरादून। जोगबनी स्थित इस्लामपुर बॉर्डर पर भारतीय नागरिकों व नेपाली सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट हुई। नो मैंस लैंड पर चाय पीने को लेकर विवाद अचानक मारपीट में बदल गयी। घटना के बाद सुरक्षा को लेकर एसएसबी की तैनाती कर दी गई है। आवागमन ठप है। सूचना पर एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, डीएसपी रामपुकार सिहं ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात की। दरअसल जोगबनी स्थित इस्लामपुर दो भागों में बंटा है। इसका एक भाग भारत में तो दूसरा नेपाल में पड़ता है। यहां लोग नो मेंस लैंड स्थित एक पुल से एक-दूसरे देश आना-जाना करते हैं। भारतीय नागरिक नसीम व नेपाल के शफीक ने बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे इस्लामपुर (भारतीय क्षेत्र) के कुछ लोग नो मैंस लैंड के बगल स्थित दुकान पर चाय पी रहे थे। चाय पी रहे लोगों का आरोप है कि इसी दौरान नेपाली सुरक्षाकर्मी अनावश्यक रूप से लाठियां बरसाना शुरू कर दी। इससे बाद लोग आक्रोशित हो गए। एसडीओ फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलबेला ने बताया कि कुछ लोगों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है । अन्य कारण को भी तलाशा जा रहा है। खास बात यह कि नेपाल सुरक्षाकर्मियों के इस कार्यवाही के खिलाफ न केवल भारत साइड के इस्लामपुर निवासी बल्कि नेपाल साइड के भी लोग विरोध कर रहे हैं।