देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार 11 से 13 जनवरी तक गढ़वाल मंडल का दौरा करेंगे। इस दौरान वह पुलिसिंग व्यवस्था का निरीक्षण कर कई महत्वपर्ण दिशानिर्देश भी जारी करेंगे। डीजीपी 11 जनवरी को जनपद टिहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी, दिनांक 12 जनवरी को जनपद चमोली एवं रूद्रप्रयाग एवं दिनांक 13 जनवरी को श्रीनगर में पुलिस कर्मियों एवं आम जन के साथ वार्ता करेंगे। साथ ही जनपदीय पुलिस के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।