हल्द्वानी। जमरानी बांध परियोजना के तकनीकी परीक्षण के लिए एडीबी चेयरमैन समेत चार सदस्यीय टीम 24 जनवरी को दिल्ली पहुंचेगी। सोमवार को जमरानी परियोजना के अधिकारियों के साथ एडीबी विशेषज्ञों की ऑनलाइन बैठक है। इसमें बांध के तकनीकी पहलू पर विचार विमर्श के साथ ही उनके दौरे की तिथि तय होगी।
जमरानी बांध के तकनीकी मूल्यांकन के लिए एडीबी की ओर से नियुक्त पैनल के जनवरी में आने की पूर्व में सूचना भेजी गई थी। चार सदस्यीय पैनल में एडीबी चेयरमैन, भूगर्भशास्त्री, हाइड्रोलॉजिस्ट और भूकंप रोधी विशेषज्ञ शामिल हैं। यह पैनल बांध के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट एडीबी को भेजेगा। पैनल के साथ जमरानी बांध परियोजना इकाई की ओर से तैनात विशेषज्ञ भी भाग लेंगे जो बांध की तकनीकी जानकारी उन्हें देंगे।