Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 Aug 2021 11:39 am IST

एक्सक्लूसिव

मसूरी में अलर्ट,जानें से पहले लें जानकारी


मसूरी में भारी बारिश के बीच गगोली बैंड के आसपास भूस्खलन और रोड बंद होने की संभावना बढ़ गई है। जिसके बाद मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने देहरादून से मसूरी आने वाले यात्रियों से सफर शुरू करने से पहले मसूरी.देहरादून मार्ग की स्थिति जानने की अपील की है। भारी बारिश के कारण जगह.जगह लैंडस्लाइड जोन बन गए हैं पहाड़ से गिरता जानलेवा मलबा और बोल्डर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। जिससे कि दुर्घटना का भय बना हुआ है। हालांकि मार्ग को खोलने के लिए दो जेसीबी मशीनें लगाई गई ।हैं लेकिन मसूरी.दून मार्ग पर रोज 3 से 4 किलोमीटर का लंबा जाम लग रहा है।