DevBhoomi Insider Desk • Tue, 23 Aug 2022 6:25 pm IST
दून पुलिस को बॉबी कटारिया ने फिर दिया चकमा, अर्जी के बावजूद कोर्ट में नहीं किया सरेंडर
मसूरी-देहरादून मार्ग पर ट्रैफिक रोककर सरेआम सड़कों पर शराब पीने और अमर्यादित हरकतों से चर्चाओं में आने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि, बॉबी कटारिया ने एक दिन पहले देहरादून सीजेएम कोर्ट में मंगलवार यानी आज सरेंडर करने की अर्जी दाखिल की थी, लेकिन वो कोर्ट में सरेंडर करने नहीं पहुंचा. उधर, सीजेएम कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस उसे दबोचने के लिए इंतजार करती रही. उधर, दूसरी तरफ बॉबी कटारिया के सरेंडर करने की सूचना मिलते ही सीजेएम कोर्ट परिसर में सुबह से ही पुलिस, एसओजी समेत इंटेलिजेंस की टीमें उसे दबोचने के लिए टकटकी लगाकर मुस्तैदी से खड़ी रही, लेकिन बॉबी कटारिया के न पहुंचने पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि बॉबी कटारिया ने गिरफ्तारी के डर से कोर्ट में सरेंडर करने का प्लान फिलहाल चेंज कर दिया है.