Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 Aug 2022 6:00 pm IST


UKSSSC Paper Leak: सचिवालय तक पहुंची भर्ती घपले की STF जांच


देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की भर्ती परीक्षा में हुए घपले की एसटीएफ जांच उत्तराखंड सचिवालय तक आ पहुंची। पेपर लीक करने वाले गैंग से तार जुड़े होने के शक में बुधवार शाम सचिवालय के अपर निजी सचिव को बुलाकर एसटीएफ ने पूछताछ की।  इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।इससे पहले, बुधवार को ही भर्ती परीक्षा के लीक पेपर के जरिये 163वीं रैंक पाने वाले आरोपी तुषार चौहान को गिरफ्तार किया गया था। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी मनोज जोशी से साक्ष्य मिले। बुधवार को तुषार की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने सचिवालय में वन एवं लोनिवि अनुभाग के अपर निजी सचिव गौरव चौहान को पूछताछ के लिए बुलाया।बुधवार शाम लंबी पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ के मुताबिक, आरोपी गौरव चौहान ने अपने परिचित समेत दो लोगों को भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए 15-15 लाख रुपये में डील की थी। आरोपी ने इसका रिजल्ट आने तक 24 लाख रुपये ले लिए थे।लीक पेपर से भर्ती परीक्षा देने वालों से एसटीएफ ने खुद कार्यालय आकर बयान दर्ज कराने की अपील की। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में लीक पेपर से परीक्षा देने वाले कई युवा अब तक एसटीएफ कार्यालय आ चुके हैं। लीक पेपर से पास होने वाले काफी युवाओं की जानकारी मिल चुकी है। उन्होंने चेताया कि यदि ऐसे अभ्यर्थी खुद जानकारी देने नहीं आए तो उनकी गिरफ्तारी शुरू की जाएगी।