श्रीनगर: पौड़ी जनपद के श्रीनगर में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है. इसके संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 300 से अधिक सूअर मर चुके हैं. वहीं, अब नगर निगम बचे हुए सुअरों को भी मारने की तैयारी में जुट गया है. इसके लिये नगर पालिका द्वारा श्रीनगर में सुंअर पालकों से लेकर पशु पालकों के बीच बैठक भी बुलाई गई. जिसमें सूअर पालकों को अपने सुअरों को मारने के लिये कहा गया है.श्रीनगर में यू तो 650 के लगभग सूअर मौजूद थे, जिनमें से 300 सुअरों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. बचे हुए 350 सुअरों को मारने की नगर निगम प्लानिंग कर रहा है. इसके लिए जगह तलाश कर एक बड़े गड्ढे में इन सुअरों को मार कर दफना दिया जाएगा. इससे पहले इन्हें बेहोश करने की प्रकिया की जाएगी. इसके लिए जेसीबी मशीन का भी प्रयोग नगर निगम द्वारा किया जाना है.