सितारगंज। सरकारी स्कूलों में अध्यनरत पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों में गणित, अंग्रेजी विषय के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें दोनों विषयों के 55 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। प्रतियोगिता के मैथ्स विजार्ड में उकरौली के देवेंद्र कुमार ने प्रथम, झाड़ी नौ नंबर के सुब्रत व्यापारी ने द्वितीय और उकरौली के विवेक कुमार ने तृतीय स्थान पाया, जबकि अंग्रेजी में लौका की वृंदासना ने प्रथम, ठाकुरनगर की प्रिया विश्वास ने द्वितीय और वन क्षेत्र उकरौली के कृष्णा सागर ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
सोमवार को खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रतियोगी परीक्षा में 55 विद्यार्थी शामिल हुए। 28 विद्यार्थी गणित और 27 अंग्रेजी विषय के थे। इससे पूर्व इन विद्यार्थियों की विद्यालय स्तर पर परीक्षा कराई गई।