Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Aug 2022 12:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान : ईशनिंदा का आरोप लगाकर हिंदू सफाईकर्मी को मारने की साजिश, घर के बाहर जमा हुई हजारों की भीड़


पाकिस्तान में एक हिंदू सफाईकर्मी पर तथाकथित ईशनिंदा का आरोप लगाकर उसे घेरकर मारने की तैयारी थी। अशोक कुमार के रूप में पहचाने जाने वाले हिंदू व्यक्ति को पकड़ने के लिए एक अपार्टमेंट की इमारत के आसपास सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई थी।  
सभी अशोक को नीचे उतरने के लिए कह रहे थे लेकिन अशोक अपनी जान बचाने के लिए पुलिस का इंतजार करने लगा। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस आई और भीड़ को हटाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। यह घटना पाकिस्तान के हैदराबाद की है। 



वहीं इस घटना को लेकर मुबाशीर जैदी नाम के पत्रकार ने ट्वीट किया। पत्रकार ने लिखा कि, हैदराबाद पुलिस ने एक हिंसक भीड़ को तितर-बितर कर दिया, जो एक हिंदू सफाई कर्मचारी पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए सौंपने की मांग कर रही थी। इधर, पुलिस का दावा है कि स्थानीय निवासी के साथ व्यक्तिगत झड़प के कारण सफाई कर्मचारी को निशाना बनाया गया।