राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस का मुख्य सिद्धांत मानव सेवा है। इसके उदाहरण है कि कोरोना काल में प्रथम लहर से अब तक हरिद्वार में रेडक्रॉस के स्वयंसेवक हैं। वो दिन-रात कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं। वे राज्य अतिथि गृह डामकोठी में इंडियन रेडक्रास शाखा हरिद्वार की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने स्थानीय शाखा की ओर से किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस समर्पित भावना से कार्य किया जा रहा है। उसके लिए विशेष सम्मान के हकदार हैं। उन्होंने रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों से आह्वान करते हुए कहा कि वह मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। राज्यपाल ने चलने फिरने में असमर्थ, स्वास्थ्य, दिव्यांग, अति वरिष्ठ नागरिक जो कोरोना का टीका लगवाने के लिए केंद्र पर नहीं जा सकते हैं उनको फोन पर सूचना मिलने पर टीका लगाने के लिए ले जाने वाले रेडक्रॉस के वाहन को रवाना भी किया। उन्होंने मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए। कहा कि जब तक कोरोना जड़ से समाप्त नहीं हो जाता है, तब तक कोविड गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है। इस मौके पर अपर चिकित्साधिकारी डा. एचडी शाक्य, डा. प्रमोद कुमार, डा. उर्मिला पांडेय, डा. भावना, डा. अंजली, डा. वैशाली, प्रदीप कुमार, कमल कुमार, राहुल, संतोष आदि मौजूद रहे।