Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 May 2023 9:30 pm IST


अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी, रामनगर में अतिक्रमणकारियों की अधिकारियों से हुई नोकझोंक


नैनीताल जिले में इन दिनों प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. हल्द्वानी और रामनगर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. एक तरफ जहां आज 23 मई को हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नाली के ऊपर बने अतिक्रमण को भी नगर निगम की टीम ने जेसीबी लगाकर उखाड़ दिया. वहीं रामनगर में सिंचाई विभाग की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया था, जिसे हटवाने के लिए जब सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो अतिक्रमणकारियों ने उनके साथ बदतमीजी की. इस मामले में सिंचाई विभाग के अधिकारी ने पुलिस तहरीर दी है.

हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में नाली के ऊपर अतिक्रमण होने से जलभराव की समस्या पैदा होती है. लिहाजा अब अतिक्रमण को लेकर आगे मॉनिटरिंग होती रहेगी. भविष्य में यदि व्यापारियों ने अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह ने कहा कि दुकानों के आगे फल और ठेले वाले अवैध तरीके से कब्जा जमाए हुए थे, जिन्हें हटवाया गया है. कुछ लोगों के सामान भी जब्त किए गए हैं.