पौड़ी: नगर क्षेत्र के कमलेश्वर मोहल्ले में गुलदार का शावक एक घर में घुस गया। हो हल्ला होने पर शावक सीढ़ी के नीचे दुबक कर बैठ गई। बाद में वन विभाग ने शावक को ट्रैंक्यूलाइज कर पिंजरे में कैद किया गया। करीब 6.30 बजे लोगों ने कमलेश्वर मंदिर के समीप खेतों में गुलदार को देखा। शोर होने पर वह बसंत कुमार डोभाल के घर के बरामदे के रास्ते में दुबक गया। इसी बीच डोभाल की पत्नी ममता ने सीढ़ी के नीचे कुछ गिरने की आवाज सुनी, जिस पर वह कमरे से बाहर आई। उन्होंने देखा कि सीढ़ी के नीचे गुलदार का शावक छिपा था। शावक ने उसे देखकर भी कोई हरकत नहीं की और वह दुबक गर बैठ गया।सूचना पर एसआई अजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने और कांस्टेबल परमजीत सिंह ने बरामदे व सीढ़ी के दरवाजे बंद कर दिए। कुछ देर में वन विभाग की टीम और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजनीश पांडे मौके पर पहुंचे। इसके बाद गुलदार को ट्रैंक्यूलाइज किया गया। बेहोश होने की पुष्टि होने के बाद गुलदार को जाल बिछाकर कैद कर लिया गया। रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि गुलदार शावक लगभग एक साल का है।