Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Aug 2024 2:29 pm IST


केदारनाथ पैदल रूट पर यात्रा शुरू; धाम भेजे गए 300 यात्री


आपदा के बाद प्रशासन द्वारा 16 अगस्त को ट्रायल के रूप में यात्रियों का एक दल केदारनाथ भेजा था जबकि इसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवाजाही बंद थी। हालांकि जब से घोड़े-खच्चर जाने शुरू हुए तब से पैदल मार्ग आवाजाही के लिए तैयार हो रहा। मंगलवार को प्रशासन के निर्देशों पर पुलिस ने सोनप्रयाग और गौरीकुंड से करीब 300 यात्री केदारनाथ भेजे गए। बम, बम भोले के जयकारों के साथ यात्रियों का दल केदारनाथ रवाना हुआ।सोनप्रयाग में तैनात उप निरीक्षक योगेश ने बताया कि उप जिलाधिकारी ऊखीमठ की यात्रियों से वार्ता के बाद उनके मौखिक निर्देशों पर 300 यात्री केदारनाथ रवाना किए गए। इधर, बीते दिनों भाजपा नेता एवं निम के पूर्व प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल के पैदल यात्रा करने और पैदल मार्ग की स्थिति को देखने के बाद उन्होंने भी जिलाधिकारी को पैदल मार्ग की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने मार्ग की स्थिति से सीएम को भी अवगत करा दिया है।