Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Feb 2023 11:30 am IST


सफेद चादर से ढंकी बदरीनाथ और केदारनाथ की चोटियां...गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद


देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। सुबह से बादलों की आंख-मिचौनी के बीच दोपहर बाद चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बौछारें पड़ीं। बदरीनाथ और केदारनाथ में चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फबारी के कारण सोनगाड़ से लेकर गंगोत्री के बीच करीब 40 किलोमीटर क्षेत्र में अवरुद्ध है। मार्ग को खोलने की कवायद जारी है। सीमा सड़क संगठन की टीम बर्फ की चादर को हटाने में जुटी है‌।मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। चोटियों पर बर्फबारी और आसपास वर्षा के आसार हैं। देहरादून-मसूरी समेत आसपास हल्की वर्षा हो सकती है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तराखंड में सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार सुबह से ही बादलों और धूप की आंख-मिचौनी चलती रही। दोपहर में कई जगह घने बादल घिर आए और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं।