Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Apr 2022 6:34 pm IST


कौड़िया में ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य शुरू


चारधाम यात्रा को देखते हुए ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत बदरीनाथ हाईवे पर एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) की ओर से कौड़िया चट्टान पर कटिंग का काम शुरू कर दिया गया है। चारधाम यात्रा के दौरान इस चट्टानी भाग पर वाहनों का जाम लगता रहता है, जिससे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।बदरीनाथ हाईवे पर अभी भी कई डेंजर जोन ऐसे हैं जहां अभी तक चौड़ीकरण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। हेलंग, गुलाबकोटी, बाजपुर, पागलनाला जैसे डेंजर जोन पर ऑलवेदर रोड परियोजना का काम शुरू नहीं हो पाया है। कौड़िया में एनएचआईडीसीएल की ओर से हिल कटिंग का काम शुरू कर दिया गया है। यहां सड़क के हिल साइड चट्टान और दूसरी ओर अलकनंदा बह रही है। हाईवे यहां संकरा है, जिससे यात्रा के दौरान यहां दिनभर रुक-रुककर जाम लगता रहता है। बिरही चट्टान पर लगभग चौड़ीकरण कार्य पूरा हो गया है। कौड़िया में करीब 200 मीटर क्षेत्र में चट्टान की कटिंग की जा रही है, इस दौरान यहां वाहनों का जाम भी लग रहा है।एनएचआईडीसीएल के प्रबंधक संदीप कार्की का कहना है कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। कुछ जगहों पर चट्टानी भाग होने के कारण काम में देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि कौड़िया चट्टान पर कटिंग का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही यहां यातायात सुगम कर लिया जाएगा।