Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Apr 2023 9:30 am IST


प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के बाद अभिभावकों को महंगाई का झटका प्राइवेट, सिलेबस बदलने से थोप रहे महंगी किताबें


 उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूलाें में फीस बढोतरी के बाद अब अभिभावकों को फिर महंगाई का झटका लगा है। महंगी किताबें के साथ-साथ कॉपी-पैंसिल समेत स्टेशनरी के दामों में भी इजाफा हुआ है। निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे की किताबों पर औसतन जहां छह से सात हजार रुपये खर्च हो रहे हैं।

वहीं केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई जाने वाली एनसीईआरटी की किताबें 600 से 700 रुपये में आ जा रही हैं।अभिभावकों के अनुसार, कोई अगर पुरानी किताबें लेकर काम चलाना चाहे तो प्राइवेट स्कूल हर साल किताबें बदल दे रहे हैं। किताबों के कवर और अंदर के कुछ चैप्टर आगे-पीछे कर अभिभावकों को नई खरीदने को कहा जा रहा है। किताबें भी ज्यादा लगाई हैं।