हरिद्वार : श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के संत महाकाल गिरी को देर रात लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर युवक फरार हो गए। सिर पर गंभीर चोट आने के चलते संत को देहरादून के सीएमआई अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अखाड़े के सचिव ने इस संबंध में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है।घटना सोमवार देर रात की है। जूना अखाड़ा की छावनी से चंद कदम की दूरी पर भैरव मंदिर है। अखाड़े के कोठारी महाकाल गिरी देर रात भैरव मंदिर के पास मरणासन्न अवस्था में पाए गए, जिन्हें आनन-फानन में अखाड़े के संत सिटी अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। संत को देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। सामने आया कि संत पर लाठी-डंडों से लैस होकर आए दो युवकों ने हमला किया है और संत को मरा समझकर फरार होने में कामयाब रहे।पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में अखाड़े के सचिव महेश पुरी ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है।