Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Aug 2023 10:45 am IST


हरिद्वार : रिहायसी इलाके में 8 फीट लंबा किंग कोबरा निकलने से हड़कंप


हरिद्वार के रिहायसी में इलाकों में जंगली जानवरों का निकलना लगातार जारी है. जहां राजा गार्डन में बीते देर रात हाथियों का झुंड कॉलोनी में घुस गया तो वहीं आज सुबह हरिद्वार के भेल सेक्टर 1 बैरियर के पास 8 फीट लंबा किंग कोबरा निकलने से लोगों में हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को दी गई.जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बमुश्किल कोबरा पकड़ा और जंगल में सुरक्षित छोड़ा.बता दें कि बरसात के मौसम में पानी सांप के बिलों में भर जाता है, इसलिए सांप बिलों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों को खोजते हैं. ऐसे में कई बार सांप लोगों के घरों और आसपास की जगह में पनाह लेते हैं. जो इंसानों को लिए खतरा बने रहते हैं.