पिथौरागढ़: बंदर लीमा इलाके में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई . सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसी युवती का रेस्क्यू किया . इसके बाद 108 सेवा के जरिए युवती को हॉस्पिटल भेजा गया.जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ एसडीआरएफ मुख्यालय में बंदर लीमा के पास कार दुर्घनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कि कार UP14 CM 0109 में दो लोग सवार थे, जो धारचूला से पिथौरागढ़ की तरफ आ रहे थे. अचानक नियंत्रण बिगड़ने के कारण कार खाई में गिर गई. वाहन चालक पहले ही निकलकर बाहर आ गया था, जबकि युवती गाड़ी में ही फंसी हुई थी.एसडीआरएफ की टीम ने करीब 80 मीटर गहरी खाई में उतरकर कार में फंसी युवती को बाहर निकाला और फिर से एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल पहुंचाया. घायल युवती का नाम गीता राजपूत है, जिसकी उम्र 28 साल है. गीता राजपूत दिल्ली की रहने वाली है.