रुद्रप्रयाग: चारधाम महापंचायत ने देवस्थानम बोर्ड के निस्तारण को बनी हाईपावर कमेटी का पूर्ण बाहिष्कार करने की घोषणा की है। महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी ने अपने विचार स्पष्ठ रखते हुए कहा कि तीर्थ पुरोहित, हक हकूकधारियों को अब उत्तराखंड सरकार के स्तर पर गठित समिति और नामित लोगों पर विश्वास नहीं है। सरकार ने वादे के अनुसार देवस्थानम बोर्ड को फ्रीज नहीं किया। उल्टा उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष ने सीएम के सारे आश्वासन व विश्वास पर कुठाराघात किया है। कहा कि अब किसी भी राजनीतिक पार्टी पर विश्वास नहीं किया जाएगा।