पौड़ी-कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट के नेतृत्व में एनएचएम संविदा कर्मियों व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के समर्थन में सांकेतिक धरना दिया। एआईसीसी सदस्य बिष्ट ने कहा कि महामारी की इस विकट घड़ी में सरकार का मन नहीं पसीज रहा है। वह जान जोखिम में डालकर बेहतर सेवाएं दे रहे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व एनएचएम संविदा कर्मियों की सुध लेने को तैयार ही नहीं है।