DevBhoomi Insider Desk • Thu, 25 Nov 2021 3:37 pm IST
वीडियो
उत्तराखंड में रखी गयी ये मर्द बेचारा की स्पेशल स्क्रीनिंग
आदमी अक्सर अपने दर्द को छुपा लेता है और हमारा समाज ये मान लेता है कि शायद मर्द को दर्द नहीं होता,कुछ इसी तरह की मानसिकता से पर्दा उठाने के लिए दून के अनूप थापा ने ये मर्द बेचारा फ़िल्म बनाई जिसकी स्पेशल स्क्रीनिंग देहरादून के पैसिफिक मॉल में रखी गई। फ़िल्म के डायरेक्टर अनुप थापा ने बताया कि उनकी ये पहली फिल्म" ये मर्द बेचारा "19 नवम्बर को रिलीज हो गयी थी। जिसको बेहद प्यार भी मिल रहा है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस सोच की सराहना की। फिल्म के मुख्य कलाकार वीराज राव और सुई-धागा फेम मानुकृती पावहा इसमे मुख्य भुमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में सीमा पावहा ,अतुल श्रीवास्तव, बिजेंदर काला , सपना सेंड और मानीक चौधरी जैसे कालाकारो ने शानदार अभिनय किया हैं।