उत्तराखंड के चमोली जिले में दिनांकः 7/2/2021 को ग्लेशियर टूटने से हुई भीषण तबाही व जान-माल को हुए नुकसान पर आम आदमी पार्टी के हरिद्वार विधान सभा प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी सचिन बेदी ऐडवोकेट ने गहरा दुखः प्रकट करते हुए कहा कि पूरा विश्व अभी कोरोना महामारी से अच्छी तरह से उभरा भी नही कि चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आयी।
आपदा ने उत्तराखंड वासियो को एक बार पुनः हिला कर रख दिया है तथा उनके सामने एक नई समस्या व चुनौती खड़ी कर दी है। वर्तमान में हरिद्वार में कुम्भ मेले के आयोजन को लेकर तैयारियाँ चल रही थी, परन्तु अचानक आयी इस आपदा से कुम्भ मेले की तैयारियो पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है।
इस आपदा के कारण जान-माल को भी काफी नुकसान पहुंचा है, जिसमें कई लोग बाढ़ व गदेरे में बह गए तो कुछ लोग मलबे में दब कर मर गए। कई लोगों के मकान व ऋषिगंगा पावर प्लांट भी बह गए। उत्तराखंड राज्य एवं प्रदेश वासियो के लिये मंगल कामनाये करते हुए एवं इस आपदा के कारण असमय मौत का शिकार हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एवं उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रधान्जली अर्पित करते हैं।