बागेश्वर : इस बार की उत्तरायणी मेले में जिलाधिकारी अनुराधा पाल हर कार्यक्रम में भाग लिया शुभारंभ के दिन उन्होंने महिलाओं के साथ चाचरी में भाग लिया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए कई रातों तक बैठीं रहीं। सोमवार की रात वह अपनी जौनसार की संस्कृति में दिखी। जब वह मंच पर पहुंची तो लोग उन्हें पहचान तक नहीं पाए। अन्य कलाकारों की तरह उन्होंने मंच पर डांस किया। बहुत देर बाद जब लोगों को पता चला की जिलाधिकारी मंच पर अपनी संस्कृति के साथ हैं तो लोगों ने ताली बजााकर उनका स्वागत किया।