Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 May 2023 9:00 pm IST

नेशनल

अफगानिस्तान से सेना वापसी के फैसले पर घिरी बाइडन सरकार, संसदीय समिति ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी...


साल 2021 में अमेरिका सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाइडन सरकार के जल्दबाजी भरे फैसले से पूरी दुनिया हैरान थी। खबर है कि, इस फैसले को लेकर बाइडन सरकार और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन घिर सकते हैं। 

दरअसल, अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष माइकल मैक्कॉल ने धमकी दी है कि, एंटनी ब्लिंकेन के खिलाफ संसद की अवमानना के आरोप में कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा विदेश मामलों की संसदीय समिति ने अपनी जांच में पाया है कि, अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी को लेकर खूफिया रिपोर्ट में इस फैसले की आलोचना की गई थी और कहा गया था कि, इस फैसले से अफगानिस्तान में फिर से तालिबान की सत्ता काबिज हो सकती है। 

हालांकि, इसके बावजूद बाइडन सरकार अपने फैसले पर अडिग रही और आखिरकार हुआ भी वही, जिसका डर था। अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान काबिज हो चुका है। अब संसदीय समिति और उसके अध्यक्ष मैक्कॉल ने मांग की है कि सरकार इस संबंध में हुई बातचीत का खुलासा करे और ये भी बताए कि खूफिया रिपोर्ट पर सरकार ने क्या जवाब दिया था?