जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। डीएम ऑफिस में ध्वजारोहण के बाद प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक राष्ट्र श्रेष्ठ राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने में जुटे हैं। इसमें हर नागरिक को सहयोग देना होगा। इस दौरान विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने कर्मचारियों के आवास निर्माण के लिए 5 लाख देने की घोषणा की। कार्यक्रम में 10 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वामित्व प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। साथ ही क्रॉस कंट्री के विजेताओं व स्वच्छता में बेहतर आने वाले विभागों को सम्मानित किया गया।