इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तमाम विवादों के बीच अहमदाबाद टीम को मंजूरी दे दी है.बीसीसीआई ने सोमवार को अहमदाबाद को लेटर ऑफ इंटेंट सौपा, जिसके बाद अब मेगा ऑक्शन का रास्ता भी साफ हो गया है.इस बार आईपीएल में 2 नई टीमें जुड़ रही हैं, जिनमें लखनऊ और अहमदाबाद शामिल है. लखनऊ के साथ कोई दिक्कत नहीं हुई थी, लेकिन अहमदाबाद टीम को खरीदने वाले सीवीसी ग्रुप के सट्टा लगाने वाली कंपनियों से संबंध होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद बीसीसीआई ने एक कमेटी का गठन किया था, जो अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है.