प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद के 1410 लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए शनिवार को पहली किस्त जारी की गई है। इसमें अधिकांश महिला पात्र लाभार्थियों को शनिवार को यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत की मौजूदगी में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने आवह्नन किया कि जो लाभार्थी सबसे अच्छा घर बनाएगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा।