कोतवाली क्षेत्र के कबूलपुरी रायघाटी गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका का नाम काजल बताया जा रहा है और करीब तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी. परिजन जब अंतिम संस्कार के लिए शव को ले गए तो भाई को काजल के गले में निशान दिखाई दिया. जिसके बाद काजल के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लक्सर के कलसिया निवासी बालचंद ने बताया कि करीब तीन साल पहले अपनी बेटी काजल की शादी कबूलपुरी रायघटी निवासी रविंद्र के साथ की थी. काजल का एक डेढ़ साल का बेटा है. फिलहाल काजल करीब छह महीने की गर्भवती थी. बीती रात काजल के पति रविंद्र ने उनके बेटे शिवकुमार को फोन कर काजल की तबीयत खराब होने की बात बताई. परिजन कबूलपुरी रायघटी पहुंचे तो वहां काजल मृत मिली. ससुरालियों का कहना था कि गर्भवस्था में अचानक पेट के बल गिरने के कारण उसकी मौत हुई है.