Read in App


• Fri, 16 Apr 2021 1:49 pm IST


तीरथ ने कहा सुरेंद्र जीना के अधूरे सपनों को पूरा करने की जरूरत है


अल्मोड़ा-सल्ट विधानसभा उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सल्ट विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे। आर्य इंटर कालेज देघाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के सपनों का सल्ट बनाने के लिए सरकार सड़क, पेयजल, शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करेगी। उन्होंने 17 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी महेश जीना के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।