DevBhoomi Insider Desk • Wed, 22 Dec 2021 6:30 am IST
तेजस्वी के साथ श्रीनगर दौरे पर रहे सीएम धामी, भाजयुमो की बाइक रैली में लिया हिस्सा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushakr Singh Dhami) और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) श्रीनगर गढ़वाल के दौरे पर है। उन्होंने यहां हेलीपैड पर पहुंच बाइक रैली (Bike Rally) में हिस्सा लिया। रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद रामलीला मैदान में सभा को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भाजपा परिवार वालों की नहीं, बल्कि कार्यकर्त्ताओं की पार्टी है। इसलिए भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भी है। उत्तराखंड के संदर्भ में तेजस्वी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पूर्व केंद्रीय परिवहन मंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी (Bhuwan Chandra Khanduri) का भी उल्लेख किया।