Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 5:27 pm IST


मंच उपतहसील भवन के लिए भूमि दान देंगे सीमांत के ग्रामीण


चंपावत : नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र की मंच उपतहसील को अगले कुछ वर्षों में अपना भवन मिल जाएगा। क्षेत्र के ग्रामीणों ने उप तहसील भवन के लिए अपनी जमीन दान देने का निर्णय लिया है। उप तहसील भवन के लिए 30 नाली जमीन की जल्द ही रजिस्ट्री की जाएगी। वर्तमान में यह उप तहसील कार्यालय पर्यटन विभाग के खाली पड़े भवन में चल रहा है।चंपावत से 31 किमी दूर तल्लादेश के मंच गांव में दिसंबर 2016 में उप तहसील खोली गई थी। शुरुआत के कुछ सप्ताह तक यह पटवारी चौकी में उप तहसील कार्यालय खोला गया था। इससे तल्लादेश की 18 ग्राम पंचायतों के 9915 के लोगों को लाभ होता लेकिन जनवरी 2017 से इस उप तहसील में ताले लटक गए। पिछले साल विधानसभा की चंपावत सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नुमाइंदगी के बाद जून 2022 से यह उप तहसील फिर से शुरू हो गई। भवन नहीं होने से इसे मंच के पर्यटन विभाग के कमरों में संचालित किया जा रहा है। अलबत्ता उप तहसील से खतौनी की नकल, स्थायी निवास, जाति, आय, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज बनाने के लिए तल्लादेश के लोगों को चंपावत की दौड़ लगाने से निजात मिली है।