Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 2 Dec 2021 7:56 pm IST


श्रमिक कार्ड योजना के पंजीकरण के लिए कैंप का आयोजन



हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा भाजपा चौक बाजार मंडल के संयोजन में ज्वालापुर स्थित रजक समाज धर्मशाला में ई श्रमिक कार्ड योजना कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में भाजपा मंडल महामंत्री आलोक चौहान व रजक समाज के प्रधान रमेश द्वारा लोगों को श्रमिक कार्ड के बारे में जानकारी दी गयी। मंडल महामंत्री आलोक चौहान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा श्रमिकों के हितों में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ई श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना आदि कई योजनाओं के लाभ एक साथ प्राप्त होते हैं।