Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Sep 2022 12:26 pm IST


उत्तराखंड : भीषण आग में झुलसकर सात बकरियों की मौत, तीन घर पूरी तरह राख


नैनीताल ( किच्छा ) : निकटवर्ती ग्राम गोरीकलां में लगी भीषण आग से तीन घर जल गए। सात बकरियों की मौत हो गई। तीनों परिवारों का लाखों रुपये का सामान जल गया। तहसीलदार सुरेश चंद्र बुढलाकोटी ने मौके पर पहुंचकर तीनों परिवारों को आर्थिक मदद देकर आंगनबाड़ी केंद्र में उनके रहने की व्यवस्था की।गोरी कलां गांव निवासी शमा, शाकिर, साबिर मजदूरी करते हैं। उनके परिजन शुक्रवार को अपना आधार कार्ड ठीक करवाने के लिए किच्छा आए थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों से उनके घरों में आग लग गई। इससे जलकर शाकिर की सात बकरियां मर गईं जबकि दो बकरियां और एक गाय झुलस गई।गांव के वार्ड सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि उनके घरों में रखे फ्रिज, टीवी, साइकिल, बिस्तर, अनाज समेत सभी सामान जल गया। आग बुझाने के लिए सभी ग्रामीण जुटे। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। तहसीलदार ने प्रत्येक परिवार को 3,800 रुपये की फौरी मदद का चेक सौंपा। बताया कि घटना में बेघर हुए तीन परिवारों के रहने की व्यवस्था आंगनबाड़ी केंद्र में करवाई गई है। घटना की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।