नैनीताल-दिसंबर में विवाह होने के बाद भी समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित शादी अनुदान योजना का लाभ मीरा आर्या को नहीं मिल पाया है। वह शिकायत लेकर डीएम कैंप कार्यालय पहुंची और डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल से फरियाद लगाई। कहा कि उसने वर्ष 2019 में इंटर की परीक्षा गौलापार के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से उत्तीर्ण की थी। दिसंबर में शादी हो गई मगर योजना का लाभ नहीं मिला। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को मीरा को योजना का लाभ देने के आदेश दिए हैं।