Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Feb 2023 1:30 pm IST

मनोरंजन

कई लग्जरियस फ़्लैट की मालकिन हैं रश्मिका!, ट्वीटर पर उड़ी अफवाह, तो एक्ट्रेस ने लिखा- 'काश ये सच होता'


फिल्म 'पुष्पा' से हर किसी के दिल में जगह बना चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है  और वह आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में भी रहती है। इन दिनों वे पांच फ्लैट्स खरीदने की अफवाह को लेकर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अलग-अलग शहरों में कई फ्लैट्स खरीदें हैं। ऐसे में अब उन्होंने खुद सामने आकर इस वायरल खबर की सच्चाई बताई है।



बता दें कि ट्विटर पर बीते दिनों एक पोस्ट वायरल हो रही थी, जिसमें रश्मिका मंदाना के फ्लैट्स खरीदने की बात कही गई थी। पोस्ट में लिखा था, क्या आपको पता है? अपने पांच साल के करियर में रश्मिका मंदाना ने अलग-अलग जगहों पर पांच लग्जरियस फ्लैट्स खरीदें हैं।
गोवा, हैदराबाद, कुर्ग, मुंबई और बैंगलोर में एक्ट्रेस के फ्लैट्स हैं। साल  2021 में उन्होंने बैक टू बैक पांच प्रॉपर्टीज में इन्वेस्ट किया है। इसी पर अब एक्ट्रेस ने ट्विटर पर ही दो रोने वाली इमोजी के साथ लिखा, 'काश यह सच होता।' इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर लिखा, 'खुश रहो दोस्तों...उम्मीद रखो... आपकी खुशी और शांति हर चीज से पहले आती है...जिंदगी नकारात्मक भावनाओं के लिए बहुत छोटी है।'