Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 Aug 2021 12:26 pm IST


पुलिस ने परियोजना प्रभावितों का धरना हटाया


स्थायी रोजगार की मांग कर रहे विकासखंड कीर्तिनगर के रानीहाट और नैथाणा गांव के 23 रेल परियोजना प्रभावितों को पुलिस ने धरनास्थल से हटा दिया है। इससे गुस्साए प्रभावितों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस उन्हें एसडीएम कार्यालय ले गई। बाद में 22 लोगों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
 ग्राम प्रधान नैथाणा आशा देवी के नेतृत्व में रानीहाट और नैथाणा के ग्रामीण रेलवे परियोजना के कार्यस्थल पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद पुलिस बल ने उन्हें  वहां से चले जाने को कहा। इससे गुस्साए परियोजना प्रभावितों ने कार्यस्थल की एप्रोच रोड को पत्थर रखकर अवरुद्ध कर दिया। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष वहीं धरने पर बैठ गए।