Read in App


• Sat, 30 Dec 2023 1:17 pm IST


नैनीताल के गावों में फिर दिखा गुलदार, घर में कैद होने को लोग मजबूर


नैनीताल के भीमताल क्षेत्र में बाघ और गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से आबादी वाले क्षेत्र में बाघ दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ नौकुचियाताल समेत मेहरा गांव में गुलदार दिखने से लोग खौफजदा हैं. गुलदार दिखाई देने से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. भीमताल में एक बार फिर से बाघ का खतरा मंडराने लगा है. बीते दिनों वन विभाग के द्वारा एक बाघ को पकड़ने के बावजूद फिर बाघ दिखाई दिया है. इस बार बाघ पिनसिला में दिखाई दिया. जबकि शाम को एक गुलदार नौकुचियाताल और मेहरा गांव में दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है. डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार और बाघ की दहशत को देखते हुए टीम को भेजा गया है. साथ ही क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. जिन स्थानों पर बाघ देखने की बात सामने आई है, उन स्थानों पर विशेष टीमों को लगाया गया है, जो दिन-रात क्षेत्र में चौकसी कर रहे हैं.