Read in App


• Thu, 17 Oct 2024 1:59 pm IST


नगदी संग खेत में जुआ खेलते दो पकड़े


पिथौरागढ़। जाजरदेवल पुलिस ने जुआ खेलते दो लोगों को पकड़ा है। गुरुवार को थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने देवकटिया गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सुरेश प्रसाद और प्रदीप राम खेत में जुआ खेलते हुए मिले। दोनों के पास से पुलिस ने एक लाख 11 हजार 400 रुपये भी बरामद किए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के तहत कार्रवाई की है। टीम में एसआई आशीष रावत, हेड कांस्टेबल कुबेर सिंह, दीपक टम्टा, सुरेन्द्र मनराल, जरनैल सिंह, कांस्टेबल अनन्त प्रसाद, गोविन्द रौतेला आदि मौजूद रहे।