Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jul 2023 5:23 pm IST


लालकुआं में तैयार हुई उत्तराखंड की पहली जन स्वास्थ्य वाटिका


हल्द्वानी: उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र अपनी कई उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वन अनुसंधान केंद्र ने कई कामयाबी हासिल की है. इसी के तहत अनुसंधान केंद्र ने लालकुआं में उत्तराखंड का पहला जन स्वास्थ्य वाटिका यानी पब्लिक हेल्थ गार्डन को तैयार किया है.शुक्रवार को इस पब्लिक हेल्थ गार्डन का शुभारंभ प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड अनु मलिक ने किया. अनुसंधान केंद्र ने पब्लिक हेल्थ गार्डन को आम जनता को आज से समर्पित भी कर दिया है. आम जनमानस पब्लिक हेल्थ गार्डन में आकर अपने स्वास्थ्य से संबंधित पौधों की जानकारी ले सकता है.प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड अनूप मलिक ने बताया कि अनुसंधान केंद्र की यह बड़ी उपलब्धि है. यहां करीब 3 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में 240 से अधिक औषधि युक्त पौधों को सुरक्षित करने का काम किया गया है. उन्होंने बताया कि पब्लिक हेल्थ गार्डन में आने वाले लोगों को औषधि पौधों के बारे में जानकारी भी दी जाएगी, जिससे आम आदमी औषधि पौधों को अपने दिनचर्या में शामिल कर सके. पब्लिक हेल्थ गार्डन के माध्यम से औषधि पौधों के महत्व को बताया गया है जहां शरीर के विभिन्न अंगों को स्वस्थ रखने के लिए कौन-कौन सी औषधि पौधों की आवश्यकता पड़ती है.