Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Apr 2023 12:05 pm IST

नेशनल

बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा साजिश थी या प्रतिक्रिया, कलकत्ता हाईकोर्ट ने एनआईए को सौंपी जांच...


पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए हावड़ा और दालकोला समेत अलग-अलग शहरों में हुई हिंसा की घटनाओं की जांच अब कोर्ट ने आतंक-रोधी एजेंसी एनआईए को सौंप दी है।

दरअसल, रामनवमी के दौरान पूरे बंगाल में हिंसा भड़क उठी थी। यहां आगजनी के अलावा पत्थरबाजी भी हुई थी। कई दुकानों में तोड़फोड़ की खबरें भी सामने आई थीं। इसके अलावा कई जगहों पर अलग-अलग राजनीतिक दल के लोगों के टकराव के मामले भी सामने आए थे।  

वहीं बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की ओर से दायर याचिका पर हाईकोर्ट की कार्यकारी चीफ जस्टिस टीएस शिवागननम की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले को बंगाल पुलिस से एनआईए को सौंपने का आदेश दिए है।