Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 May 2022 4:38 pm IST


डीएम के निर्देश, राजस्व वसूली में तेजी लाएं अफसर


पौड़ी: डीएम ने सभी तहसीलों की वर्चुअल माध्यम से राजस्व वसूली से संबंधित समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी एसडीएम को अधीनस्थ अमीनों को नियमित रूप से फिल्ड में राजस्व वसूली करने भेजने व तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को भी अमीनों के साथ समय-समय पर फील्ड में राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए।डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने राजस्व वसूली के रिकोर्ड को ठीक से मैनटेन करने व आरसी के सापेक्ष वसूली ठीक हो, इसका भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों को समय से नोटिस दें व तहसीलों में उनका विवरण सार्वजनिक दर्ज भी करें। डीएम ने एसडीएम को आबकारी विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, खनन विभाग, सहकारिता विभाग जैसे अन्य विभागों से संबंधित जो मासिक निरीक्षण किए जाते हैं उनकों समय-समय पर करते रहें। उन्होंने खाद्य गोदामों, एलपीजी गोदामों, पेटी डिलर्स के साथ ही आबकारी विभाग से संबंधित निरीक्षण को भी सुनिश्चित करने को कहा। सड़क दुर्घटना व अन्य प्रकार की जो भी जांच रिपोर्ट एसडीएम के स्तर से आती हैं उसकी जांच समय से पूर्ण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।