Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 May 2023 7:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

चीन का साफ इंकार, सिंगापुर में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की होने वाली बैठक में नहीं होगा शामिल...


चीन ने अमेरिका के साथ रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है। दरअसल, इस हफ्ते सिंगापुर में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक होनी थी लेकिन चीन अब इस बैठक में शामिल नहीं होगा। 

जाहिर है बीते कुछ दिन पहले जासूसी गुब्बारे को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी थी। वहीं अब चीन के इस इंकार से दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ गयी है। पेंटागन ने एक बयान जारी कर कहा कि पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने अमेरिका को सूचित किया है कि उन्होंने मई में अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन और चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफु के बीच बैठक को रद्द कर दिया है। 

चीन के साथ बैठक रद्द होने पर पेंटागन ने कहा कि वह खुली बातचीत में विश्वास रखते हैं और कोशिश करते हैं कि प्रतिस्पर्धा, संघर्ष में ना बदले। वहीं चीन और अमेरिका के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा तनाव और व्यापार विवाद को देखते हुए दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच होने वाली इस बैठक की काफी अहमियत थी, लेकिन चीन के कदम से दोनों देशों के रिश्तों पर जमी बर्फ को पिघलाने की कोशिशों को झटका लगा है।