Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 May 2023 10:30 am IST


Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा का जानें शुभ मुहूर्त, इन मंत्रों से मिलेगा शुभ फल


 30 मई मंगलवार को गंगा दशहरा मनाया जाएगा. जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इसी दिन भगीरथ की तपस्या के बाद मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था. गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान के बाद दान का विशेष महत्व होता है. इस दिन उपवास कर मां गंगा के साथ देवी नारायण, शिव, ब्रम्हा, सूर्य, राजा भगीरथ और हिमालय पर्वत का भी पूजन करने की परंपरा है.गंगा दशहरा पर धरती पर अवतरित हुई थीं गंगा: शास्त्रों के अनुसार इस दिन मां गंगा जीवों और मनुष्य की कल्याण के लिए पृथ्वी पर अवतरित हुई थी. राजा भगीरथ की कठिन तपस्या के बाद भगवान विष्णु के चरणों का अनुसरण करते हुए मां गंगा शिव की जटाओं से गंगोत्री से प्रकट हुई थी. तब से मां गंगा पूरे विश्व का कल्याण कर रही है.