Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Sep 2022 3:02 pm IST


उत्तरकाशी में दो तीर्थयात्रियों की मौत, गंगोत्री-यमुनोत्री यात्रा में 57 लोगों की थम चुकी हैं सांसें


उत्तरकाशी : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है. इसके साथ ही तीर्थयात्रियों की मौत का सिलसिला भी जारी है. आज यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के दर्शन को आए दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. अभी तक दोनों धामों में 57 तीर्थयात्री जान गंवा चुके हैं.जानकारी के मुताबिक, यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान बड़कोट में पराग भूपति जादव (उम्र 40 वर्ष) पुत्र भूपति जादव, निवासी मुख्य बाजार अमरेली, जिला अमरेली, गुजरात की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. जबकि, चिन्यालीसौड़ के पीपलमंडी स्थित एक होटल में शरद हरिभवन भट्ट (उम्र 62 वर्ष) पुत्र हिरभाव, निवासी पुणे, महाराष्ट्र की भी हृदय गति रुकने से मौत हुई है.बता दें कि बीते रोज गंगोत्री धाम में दर्शन कर वापस लौट रहे गुजरात के तीर्थयात्री की मौत हो गई थी. जहां तीर्थयात्री महेश भाई पटेल (उम्र 55 वर्ष) निवासी बड़ौदा गुजरात अपनी पत्नी ईला बेन और भाई दिलीप भाई पटेल के साथ चारधाम की यात्रा पर आया था. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में हृदयाघात से अब तक 57 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. गंगोत्री धाम में 15 और यमुनोत्री धाम में अब तक 42 तीर्थयात्री दम तोड़ चुके हैं.