Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Jul 2022 1:47 pm IST


चावल की गुणवत्ता पर सवाल, जांच के आदेश


उत्तरकाशी : ज्ञानसू राशन गोदाम में अनियमितताओं की जांच के लिए सोमवार को उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम पहुंची। गेट पास न होना, तल पट्टी न मिलने के साथ गोदाम में रखे राशन की नाप-तौल भी की गई। मिड-डे-मील योजना का राशन भी नापतौल के लिए पहुंचा, लेकिन इस राशन की क्राप वर्ष 2020-21 की पाई गई। उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने इस संबंध में मौके पर पूर्ति निरीक्षक को पूछा। पूर्ती निरीक्षक बिजेंद्र सिंह नाथ ने बताया कि मिड-डे-मील योजना का यह राशन कुछ दिन पहले ही एफसीआइ से आया है। लेकिन, जिला पूर्ति विभाग ने इस राशन की सैंपलिंग तक नहीं की। ज्ञानसू राशन गोदाम से 100 से अधिक स्कूलों के लिए मिड-डे-मील योजना के तहत राशन जाता है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर मार्च में बड़कोट में पुराने और सड़े चावल की बोरियां बरामद हुई थी, लेकिन, उसकी जांच रिपोर्ट आज तक नहीं आई है।