Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Jul 2022 5:53 pm IST


धौन-सतकुला सड़क पर डामरीकरण हुआ पूरा


धौन से सतकुला तक बनी 12 किमी लंबी सड़क के डामरीकरण का कार्य पूरा हो गया है। इससे सल्ली और आसपास के क्षेत्र के लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिल गया है। इस सड़क पर बस का ट्रायल भी सफल हो गया है। जल्द क्षेत्र के लोगों को यातायात सुविधा मिल जाएगी। सड़क बनने से सायली, सल्ली, सतकुला, पाली कन्यूना, रुइया कफल्टा, कुकरौनी आदि गांवों को सीधा लाभ होगा।धौन से सतकुला तक बनी सड़क का दूसरे चरण का डामरीकरण पीएमजीएसवाई ने पूरा कर लिया है। पीएमजीएसवाई खंड के एई संजय तिवारी ने बताया परियोजना के दूसरे चरण में 692.96 लाख रुपये से डामरीकरण का काम पूरा हुआ। अब इस सड़क पर 32 सीटर बस का ट्रायल किया गया। पूर्व ग्राम प्रधान पूरन सिंह रावत, हयात सिंह, डिकर सिंह व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर डामरीकरण होने से किसानों समेत आम ग्रामीणों की भी पहुंच आसान होगी। इससे दूध, पशुपालन, खेती पर आश्रित लोगों को भी लाभ होगा।