Read in App


• Sat, 1 Jun 2024 11:06 am IST


देहरादून में गिरते वाटर लेवल ने बढ़ाई मुसीबत ; सूख रही नदियां, ट्यूबवेल में डालने पड़ रहे एक्स्ट्रा पाइप


देहरादून: उत्तराखंड में भीषण गर्मी अपने अब तक के अधिकतम रिकॉर्ड के बिल्कुल नजदीक है. देहरादून में तो मई की गर्मी ने पिछली सदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसे में देहरादून शहर में जलापूर्ति करने वाली नदियों के साथ-साथ ग्राउंड वाटर लेवल भी लगातार और गिरता जा रहा है. क्या है स्थिति और कैसे इससे निपटने के लिए किया जा रहा है प्लान देखिए ये रिपोर्ट.

उत्तराखंड के शहरों में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और सरफेस वाटर की पूर्ति कर रही नदियों में काम होते पानी के चलते पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. जल संस्थान की एमडी नीलिमा गर्ग के अनुसार देहरादून शहर में सरफेस वाटर की आपूर्ति बंडल नदी, मौसी फॉल, बीजापुर कैनाल और गलोगी वाटर स्टेशन से होती है. जल संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी जगह से होने वाली जलापूर्ति में कमी आ गई है. जल संस्थान के अधिकारियों के अनुसार शहर में इस वक्त मोहल्लों के आखिर में रहने वाले और अन्य लोगों की तुलना में अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में पानी पहुंचने में दिक्कत आ रही है. राज्य में इस वक्त पेयजल की समस्या से जूझ रहे शहरों की बात करें, तो उनमें हल्द्वानी, नैनीताल और देहरादून शामिल हैं जहां पर पेयजल समस्याएं बढ़ी हैं. पेयजल की इन समस्याओं की तस्दीक आम लोग भी कर रहे हैं.